रायपुर. मध्यप्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर आ रही है. यहां क्वारेंटाइन किए गए संदिग्धों में से आठ मरीजों की कोरोना रिपोर्ट पाजीटिव आई है. रिपोर्ट पॉजीटिव आते ही 8 मरीज क्वारेंटाइन सेंटर से भाग गए.

 जानकारी के अनुसार, इंदौर शहर में करीब 14 दिन पहले क्वींस पार्क में बनाए गए क्वारेंटाइन सेंटर में इन आठ लोगों को रखा गया था. हालांकि भागे 8 मरीजों में से पुलिस ने अब तक 3 लोगों को पकड़ने में सफलता हासिल की है.

आपको बता दें कि इंदौर में अब तक 591 कोरोना पॉजीटिव केस हैं, जिनमें से अब तक 37 की मौत हो चुकी है. जबकि 39 मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं. इसके अलावा देश में कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बुधवार को 377 हो गई जबकि इससे संक्रमित लोगों की कुल संख्या 11,439 है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि संक्रमितों में कम से कम 1,305 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 9,756 लोगों का अब भी इलाज जारी है. इनमें से 76 विदेशी नागरिक हैं.

सनी लियोनी की खबर पढ़ने यहां क्लिक करें