शिवम मिश्रा,रायपुर। राजधानी में प्रधान आरक्षक के बेटे समेत पुलिस के दो जवान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. दोनों जवान की ड्यूटी सड्डू के कटेंटमेंट जोन में लगाई गई थी. आज के केस को मिलाकर अब प्रदेश में तीन जवान कोरोना पॉजिटव होने की पुष्टि की गई है.
मंदिर हसौद थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक की रिपोर्ट हाल ही में कोरोना पॉजिटिव आई थी. इसके बाद आज उनके बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है. वहीं मंदिर हसौद थाने में पदस्थ दो और पुलिस आरक्षक जिनकी ड्यूटी सड्डू कन्टेन्टमेंट ज़ोन में लगाई गई थी, उनकी रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है.
राजधानी में ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों पर अब कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है. राजधानी में कुल 47 कन्टेन्टमेंट जोन बनाये गए, जिसमें अलग-अलग 32 थानों के जवानों को लगाया गया है. ऐसे में जवानों को कोरोना संक्रमित होने का खतरा बढ़ गया है. पुलिस जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर अब सरकार को कुछ कड़े कदम उठाने की जरूरत है.
इसके साथ ही प्रदेश में अब संक्रमित मरीजों की संख्या 1110 हो गई है. एक्टिव मरीजों की संख्या 837 हो गई है, जिसमें 266 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर लौट चुके हैं, जबकि प्रदेश में अब तक 4 लोगों की मौत हो चुकी है.