रामकुमार यादव, अंबिकापुर। अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में संक्रमित मरीजों की लगातार हो रही मौत और तनाव के बीच एक अच्छी खबर सामने आई है, जिसने इस तनाव भरे माहौल में भी सबके होठों पर मुस्कान ला दी है।

दरअसल कोविड अस्पताल में एक कोरोना पॉजिटिव महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया है। जशपुर निवासी एक गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित पाई गई थी। महिला का इलाज जशपुर में चल रहा था। जब महिला को प्रसव पीड़ा हुआ तो जशपुर के चिकित्सकों ने अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों से इस संबंध में सलाह ली। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डॉक्टरों ने गर्भवती महिला को अंबिकापुर रेफर करने की सलाह दी। गर्भवती महिला अंबिकापुर पहुंचती इससे पहले अंबिकापुर कोविड अस्पताल के डॉक्टरों ने सारी तैयारी पहले से कर रखी थी।

महिला शुक्रवार की शाम करीब 7:30 बजे अस्पताल पहुंची। इधर महिला का प्रसव पीड़ा बढ़ने लगा। महिला की स्थिति देख कोविड अस्पताल में सेवा दे रहे चिकित्सकों ने प्रसव कराने का फैसला लिया। इसके बाद एक डॉक्टर सहित तीन सदस्य टीम ने 15 मिनट के भीतर सामान्य प्रसव कराया। महिला ने एक स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया।

मां और बच्चे की स्थिति सामान्य है। मां और बच्चे का चिकित्सकों की विशेष देखरेख में इलाज चल रहा है। यह पहला मौका है जब अंबिकापुर के कोविड अस्पताल में सामान्य तरीके से किसी बच्चे का जन्म हुआ है। इस मामले के बाद कोरोना से सीधे जंग लड़ रहे चिकित्सकों के भी हौसले बुलंद हो गए हैं। फिलहाल बच्चे का अभी तक कोरोना टेस्ट नहीं किया गया है। चिकित्सकों का कहना है कि जब डिस्चार्ज किया जाएगा पेशेंट को उससे पहले बच्चे की भी जांच की जाएगी।