भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य शासन द्वारा टीका उत्सव मनाया जाएगा. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. यह उत्सव 11 से 14 अप्रैल तक मनाया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों को टीका उत्सव को लेकर दिए जरूरी दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद इस अभियान पर नजर रखेंगे.
ग्रामीण क्षेत्रों पर सरकार का विशेष फोकस
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए टीका उत्सव के दौरान वेक्सीनेशन के लिए ग्रामीण क्षेत्रों पर सरकार का विशेष फोकस रहेगा. सीएम शिवराज ने अधिकारियों को टीका उत्सव के दौरान 5 लाख टीके प्रतिदिन लगाने का लक्ष्य दिया है.
जिलों की जिम्मेदारी मंत्रियों को सौंपी
मुख्यमंत्री ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए मंत्रियों को प्रदेश के विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है. उन्होंने कहा कि जो मंत्री जिस जिले से हैं वे उस जिले में व्यवस्था संभालेंगे. जिन जिलों में एक से अधिक मंत्री हैं, वे आसपास के जिलों की व्यवस्था देखेंगे. सीएम ने तुलसीराम सिलावट को इंदौर, जगदीश देवड़ा को रतलाम, विश्वास सारंग को भोपाल, प्रद्युम्न सिंह तोमर को ग्वालियर, हरदीप सिंह डंग को नीचम और मंदसौर, इंदर सिंह परमार को शाजापुर की व्यवस्था देखने के निर्देश दिए हैं.
अप्रैल अंत तक आ सकते हैं एक लाख एक्टिव केस
सीएम चौहान ने कहा कि जिस तेजी से कोरोना संक्रमण बढ रहा है, उससे अप्रैल के अंत तक एक्टिव केस 1 लाख होने का अनुमान है. हालांकि हम संक्रमण रोकने का प्रयास कर रहे हैं. हर जिले में एक कोविड केयर सेंटर बना रहे हैं. ऑक्सीजन की सप्लाई पूरी हो रही है. उन्होंने कहा कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन की आपूर्ति शुरू हो चुकी है. हमने 1 लाख इंजेक्शन मंगाए हैं. 350 वेंटिलेटर भी केंद्र सरकार से जल्द मिलेंगे. उन्होंने जनता से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घरों से ना निकले और मास्क जरुर लगाए. उन्होंने बताया कि 180 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हो रही है.