सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में कोरोना के कहर के बीच एक दिन पानी की सप्लाई बंद रहेगी. रायपुर के कई इलाकों में 28 मार्च को पानी की सप्लाई नहीं होगी. पाइप लाइन लिकेज, मरम्मत और सफाई की वजह से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाएगी.
जानकारी के मुताबिक 80 एम.एल.डी. प्लांट के सम्पवेल सफाई, 900 एम.एम. व्यास के राईजिंग मेन के लिकेज मरम्मत कार्य करने के कारण 28 मार्च को डंगनिया, गंज, गुढ़ियारी, राजेन्द्र नगर, तेलीबांधा, शंकर नगर, खमतराई, भनपुरी, ईदगाहभाठा पुरानी टंकी एवं श्याम नगर ओव्हर हेड टैंक में सुबह और शाम को पानी नहीं पहुंच पाएगा. इसके अलावा बाकी शहर में स्थित अन्य पावर पंपो से जलप्रदाय यथावत रहेगी.