रायपुर। राजधानी रायपुर अब 31 मार्च तक लॉकडाउन रहेगा. राजधानी रायपुर देश के उन 75 शहरों में शामिल है जहां कोरोना वायरस से पीड़ित मरीज मिले हैं. रायपुर में लंदन से लौटी एक युवती कोरोना पॉजीटिव पाई गई थी जिसका इलाज रायपुर एम्स में चल रहा है.
केन्द्र के ऐलान के बाद अब राजधानी रायपुर में भी 31 मार्च तक जीवन रक्षक सभी जरूरी सेवाओं को छोड़कर तमाम चीजें बंद रहेंगी. जिनमें दुकान, मॉल, मल्टीप्लेक्स, परिवहन शामिल है. इस दौरान मेडिकल दुकानें, अस्पताल और राशन दुकानें चालू रहेंगी.
आपको बता दें विश्वभर तबाही मचाने वाले कोरोना वायरस के संक्रमण को खत्म करने के लिए केन्द्र सरकार द्वारा अहम फैसला लिया गया है. फैसले के मुताबिक जिन 75 शहरों में कोरोना के मरीज पाए गए हैं उन्हें 31 मार्च तक बंद रखा जाएगा.
गौरतलब है कि दुनियाभर में कोरोना के 3 लाख से ज्यादा लोग पॉजीटिव पाए गए हैं. वहीं 13 हजार से अधिक लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. भारत में भी इस बीमारी का कहर देखने को मिल रहा है, देश में इसका संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. अब तक इस बीमारी से संक्रमित लोगों का आंकड़ा 370 तक पहुंच गया है. वहीं 6 लोगों की मौत हो गई है.