रायपुर। कोरोना के कहर को रोकने के लिए जिला प्रशासन के उपाय भी नाकामयाब साबित होते नजर आ रहे हैं. चंद दिनों की गिरावट के बाद नए कोरोना संक्रमितों के मिलने का आंकड़ा बढ़ गया है. गुरुवार को 2873 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने के साथ प्रदेश में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 134612 तक पहुंच गई है, जिनमें से कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 27,427 है.
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा 8 अक्टूबर को रात 8 बजे को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कुल 27,798 टेस्ट किए गए, जिनमें से 2873 कोरोना पॉजिटिव मिले. वहीं दूसरी ओर गुरुवार को अस्पताल से 485 मरीज और होम आइसोलेशन से 1386 मरीज डिस्चार्ज किए गए. जिन्हें मिलाकर अब तक 106027 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. इसके साथ ही बीते 24 घंटों में कोरोना से 8 लोगों की मौत हुई, जिनमें कोविड-19 से 4 और को-मॉर्बिडिटी से 4 मरीज शामिल हैं.