रायपुर। तमाम प्रयासों के बाद भी कोरोना पर लगाम कसने में कामयाबी हासिल नहीं हो रही है. वीआईपी बंगलों में कोरोना की दस्तक के बाद कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने सार्वजनिक जीवन में रहते हुए लोगों से मिलने की मजबूरी बताई. उन्होंने साथ ही स्पष्ट किया कि मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का सभी कड़ाई से पालन कर रहे हैं. उन्होंने साथ ही प्रदेशवासियों से भी कोरोना संक्रमण रोकने सभी नियमों का पालन का आग्रह किया है.

कृषि मंत्री रविंद्र चौबे ने साथ ही कर्मचारियों का प्रोबेशन पीरियड 3 वर्ष किए जाने को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि कोरोना संक्रमण की वजह से कई राज्यों में कर्मचारियों के वेतन में कटौती की जा रही है, वहीं छत्तीसगढ़ में तो कई महत्वपूर्ण पदों पर भर्तियां की जा रही है. प्रदेश में वेतन काटने जैसी कोई स्थिति नहीं. वर्तमान स्थिति को देखते हुए प्रोबेशन पीरियड बढ़ाने का फैसला लिया गया है.