Corona Remedies IPO Listing : घरेलू बिक्री के मामले में दूसरी सबसे तेजी से बढ़ने वाली दवा कंपनी कोरोना रेमेडीज के शेयरों ने (Corona Remedies IPO Listing) आज घरेलू बाजार में जोरदार एंट्री की. इसके IPO को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, कुल मिलाकर 144 गुना से ज्यादा बोलियाँ मिलीं.

IPO के तहत शेयर ₹1062 की कीमत पर जारी किए गए थे. आज, वे BSE पर ₹1,452.00 और NSE पर ₹1,470.00 पर लिस्ट हुए, जिसका मतलब है कि IPO निवेशकों को लगभग 38% का लिस्टिंग गेन ((Corona Remedies IPO Listing)) मिला.
हालांकि, शेयरों में गिरावट आने पर IPO निवेशकों की खुशी तुरंत ही कम हो गई. NSE पर यह गिरकर ₹1,432.50 (Corona Remedies IPO) पर आ गया, जिसका मतलब है कि IPO इन्वेस्टर्स अब 34.89% प्रॉफिट कमा रहे हैं. एम्प्लॉइज और भी ज्यादा प्रॉफिट में हैं क्योंकि उन्हें हर शेयर पर ₹54 का डिस्काउंट मिला. कोरोना रेमेडीज IPO को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला.
कोरोना रेमेडीज़ का ₹655.37 करोड़ का IPO 8-10 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए खुला था. इस IPO को इन्वेस्टर्स से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला, और यह कुल मिलाकर 144.54 गुना सब्सक्राइब हुआ. क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए रिजर्व हिस्सा 293.80 गुना (एक्स-एंकर), नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NIIs) 220.18 गुना, रिटेल इन्वेस्टर्स 30.39 गुना, और एम्प्लॉइज 15.56 गुना सब्सक्राइब हुआ.
यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल था, जिसमें ₹10 फेस वैल्यू वाले 6,171,101 शेयर ऑफर-फॉर-सेल विंडो के जरिए बेचे गए. ऑफर-फॉर-सेल से होने वाली कमाई बेचने वाले शेयर होल्डर्स को मिली, और क्योंकि इश्यू के तहत कोई नया शेयर जारी नहीं किया गया, इसलिए कंपनी को कोई कमाई नहीं हुई.
कोरोना रेमेडीज़ के बारे में
कोरोना रेमेडीज, जो अगस्त 2004 में बनी थी, एक फार्मास्युटिकल कंपनी है जो महिलाओं के स्वास्थ्य, कार्डियोलॉजी, दर्द मैनेजमेंट, यूरोलॉजी और दूसरी थेरेपी से जुड़े प्रोडक्ट बनाती है. जून 2025 तक, इसके पोर्टफोलियो में 71 ब्रांड शामिल हैं. इसका मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क पूरे देश में फैला हुआ है.
इसके 22 राज्यों में 2,671 MR हैं. गुजरात में इसकी दो मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी हैं. कंपनी की ताकत घरेलू बिक्री के आधार पर देश की 30 सबसे बड़ी कंपनियों में दूसरी सबसे तेजी से बढ़ने वाली फार्मास्युटिकल कंपनी के तौर पर इसकी स्थिति में दिखती है.
कंपनी की फाइनेंशियल हेल्थ लगातार मजबूत हुई है. फिस्कल ईयर 2023 में, इसने ₹84.93 करोड़ का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट किया, जो फिस्कल ईयर 2024 में बढ़कर ₹90.50 करोड़ और फिस्कल ईयर 2025 में ₹149.43 करोड़ हो गया. इस दौरान, कंपनी की कुल इनकम 16% से ज्यादा की कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट (CAGR) से बढ़कर ₹1,202.35 करोड़ हो गई.
चालू फिस्कल ईयर 2026 के लिए, कंपनी ने पहली तिमाही (अप्रैल-जून 2025) में ₹46.20 करोड़ का नेट प्रॉफिट और ₹348.56 करोड़ की कुल इनकम हासिल की. जून 2025 तिमाही के आखिर में, कंपनी पर कुल ₹106.65 करोड़ का कर्ज था, जबकि रिजर्व और सरप्लस ₹545.86 करोड़ था.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक



