दिल्ली। देश में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल किस तरह से खराब है। इसकी बानगी उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में हुई एक घटना से देखने को मिलती है।
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मेरठ शहर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर एक बंदर मेरठ मेडिकल कॉलेज की कोरोना टेस्टिंग लैब के अंदर घुस आया। बंदर ने लैब टेक्निशियन के हाथ से कोरोना जांच का सैंपल छीन लिया और भाग खड़ा हुआ। इतना ही नहीं बंदर ने किट चबा डाली। जोकि कोरोना संक्रमण का शिकार व्यक्ति की थी। अब लोगों को डर सता रहा है कि ये बंदर कहीं पूरे शहर में घूम घूमकर लोगों को कोरोना से संक्रमित ना कर दे।
जानकारी के मुताबिक कोरोना रोगियों के सैंपल लेकर जांच के लिए मेरठ के एलएलआरएम लैब में ले जाया गया था। जहां लैब टेक्निशन के हाथ से बंदर सैंपल छीन ले गया। बंदर के भागने के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि कहीं सैंपल से बंदर संक्रमित न हो जाए और उससे इलाके में संक्रमण न फैल जाए। फिलहाल वन विभाग बंदर की तलाश में लगा है लेकिन विभाग के लिए उस बंदर को चिन्हित करना मुश्किल हो रहा है।