रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब उद्योगपतियों ने भी अपना हाथ बढ़ाना शुरु कर दिया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के अपील के बाद सारडा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड कंपनी ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में एक करोड़ रुपए की मदद की है. राज्य में सारडा कंपनी पहला उद्योगिक घराना है, जिसने एक करोड़ की मदद की है.

एक करोड़ की राशि दान देने पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आभार जताया है. उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि सारडा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड द्वारा कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में इस संकट की घड़ी में सरकार एवं जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में 1 करोड़ रुपये की सहायता राशि का योगदान दिया गया है. मैं हृदय से धन्यवाद देता हूँ.

इसके पहले भी एसईसीएल ने मुख्यमंत्री सहायता कोष में 25 लाख रुपए दिए थे. इसके साथ ही मास्क, सेनेटाइजर और चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध कराया था. ऐसे ही कई वर्ग के तमाम लोग मुख्यमंत्री राहत कोष में राशि दे रहे हैं.