रायपुर- कोरोना वायरस संक्रमित एक वकील के संपर्क में आने के बाद जीएसटी आयुक्त रानू साहू समेत विभाग के करीब आधा दर्जन लोगों ने एहतियात के तौर पर खुद को क्वारंटाइन कर लिया है. दरअसल चार दिन पहले सेल टैक्स वकील विभागीय काम से नया रायपुर स्थित जीएसटी भवन पहुंचे थे. इस दौरान वह कई लोगों से संपर्क में आए थे.
इधर कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए पूरे जीएसटी भवन को सैनिटाइज किया जा रहा है. एहतियात बरतते हुए दफ्तर आने वाले सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए गाइडलाइन का पालन करने की हिदायत दी गई है.
जीएसटी आयुक्त रानू साहू ने लल्लूराम डाट काम से कहा कि-
चार दिन पहले एक वकील यहां पहुंचे थे. आज सुबह उनके कोरोना संक्रमित होने की सूचना मिली. उन्होंने जिन-जिन लोगों से मुलाकात की है. उन सबने अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया है. मैं भी अपने आप को क्वारंटाइन कर लिया है. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए यह मुलाकात हुई थी. फिर भी एहतियात के तौर पर क्वारंटाइन हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के नार्म्स के तहत कोविड 19 टेस्ट कराएंगे, पांच दिन बाद दूसरा टेस्ट होगा. दफ्तर में काम प्रभावित नहीं हो, इसलिए सैनिटाइज कर काम जारी रखा जाएगा.
प्रदेश में अब तक कोरोना के 14 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं. इनमें से अब तक 9 हजार 658 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. फिलहाल 4 हजार 255 एक्टिव संक्रमित मरीज हैं, जिनका इलाज चल रहा है. राज्य में अब तक कुल 117 लोगों की मौत कोरोना की वजह से हो चुकी है.