नई दिल्ली। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के बीच अमेरिकी वैक्सीन निर्माता कंपनी जॉनसन एंड जॉनसन को सिंगल डोज वैक्सीन के भारत में आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी दे दी गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है.

बता दें कि बीते शुक्रवार को जॉनसन एंड जॉनसन ने अपनी वैक्सीन के आपात इस्तेमाल के लिए भारत सरकार से अनुमति मांगी थी. कोवैक्सीन और कोविशील्ड, स्पुतनिक जैसे डबल डोज वाले वैक्सीन के बीच जॉनसन एण्ड जॉनसन की वैक्सीन की महज एक डोज लगाने की जरूरत होगी.

भारत में कोरोना वैक्सीनेशन का आंकड़ा 50 करोड़ के पार पहुंच गया है. इस पर स्वास्थ्य राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार ने गर्व जताते हुए कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास कर रही है कि टीके सभी लोगों तक पहुंचे और इस जानलेवा महामारी से छुटकारा मिले.

पवार ने कहा कि शुरुआत में प्रति दिन लगभग 2.5 लाख टीकों का उत्पादन किया जा रहा था. आज यह बढ़कर लगभग 40 लाख हो गया है. उत्पादन क्षमता में इस वृद्धि के साथ हम लोगों को और भी बेहतर तरीके से टीकाकरण करने में सक्षम होंगे। उन्होंने कहा कि वैक्सीन के उत्पादन में कमी नहीं आने देंगे.