नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में एक बार फिर कोरोना दबे पांव आगे बढ़ रहा है. मंगलवार को दिल्ली में कोरोना के करीब 1100 नए मरीज मिलने के बाद यहां संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 19 लाख के पार पहुंच गया है. वहीं दिल्ली में कोरोना से 2 मौतें भी हुई हैं. एक्टिव केस 3100 के पार पहुंच गए हैं. यहां कंटेनमेंट जोन की संख्या 190 हो गई है.
24 घंटे में कोरोना के 1,118 नए मरीज मिले
स्वास्थ्य विभाग की ओर से मंगलवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1,118 नए मरीज मिले हैं. आज संक्रमण से 2 मरीजों की मौत भी हो गई. इसके साथ ही पॉजिटिविटी रेट भी बढ़कर 6.50 फीसदी पर आ गया है. दिल्ली में 500 लोग कोरोना मुक्त होकर हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 19,14,530 हो गई है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली यूनिवर्सिटी में नौकरी पाने का मौका, रामजस कॉलेज में सहायक प्रोफेसर के पदों पर निकली भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
एक्टिव केस बढ़कर 3 हजार 177 हुए
राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस बढ़कर 3177 हो गए हैं. वहीं, अब तक कुल 18,85,130 मरीज कोरोना से ठीक हो चुके हैं. अब तक मरने वालों की कुल संख्या 26,223 हो गई है. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली में कुल 17,210 टेस्ट किए गए हैं. इनमें से 10,636 RTPCR/CBNAAT/ट्रूनैट टेस्ट और 6,574 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए. दिल्ली में अब तक कुल 38,77,7060 जांचें हुई हैं और प्रति 10 लाख लोगों पर 20,40,897 टेस्ट किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Pollution Effect: वायु प्रदूषण से दिल्ली में लगभग 10 साल जीवन हो रहा है कम, अध्ययन में हुआ खुलासा
देश में कोरोना के मामलों में 14 जून को आई गिरावट
वहीं भारत में कोरोना के मामलों में गिरावट देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 6,594 नए मामले सामने आए हैं. सोमवार के मुकाबले कोरोना के मामलों में बड़ी संख्या में गिरावट दर्ज की गई है. बता दें कि सोमवार को कोरोना के 8,084 मामले सामने आए थे. मंत्रालय ने बताया कि देश में कोरोना के सक्रिय मामले 50,548 हो गए हैं. डेली पॉजिटिविटी दर 2.05 फीसदी हो गई है.
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक