नई दिल्ली। कोरोना की वजह से देश आम लोगों के साथ-साथ अपनी विभूतियों को भी खोता जा रहा है. पद्म भूषण पंडित राजन मिश्रा का कोरोना की वजह से रविवार को निधन हो गया. 70 वर्षीय पंडित राजन मिश्रा को रविवार को हृदय में समस्या होने के बाद दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर उनकी जान बचाने में असफल साबित हुए.
भारत के प्रसिद्ध शास्त्रीय गायक पंडित राजन मिश्रा को सन् 2007 में भारत सरकार ने कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था. इनका संबंध बनारस घराने से था. उन्होंने 1978 में श्रीलंका में अपना पहला संगीत कार्यक्रम दिया था, इसके बाद उन्होंने जर्मनी, फ्रांस, स्विट्जरलैंड, ऑस्ट्रिया, संयुक्त राज्य अमेरिका, ब्रिटेन, नीदरलैंड, यूएसएसआर, सिंगापुर, कतर, बांग्लादेश समेत दुनिया भर के कई देशों में अपनी आवाज से लोगों को मोहित किया था.
पंडित राजन मिश्रा के साथ उनके भाई साजन मिश्रा का नाम जुड़ता है. दोनों ही भाई साथ में कला का प्रदर्शन करते थे. दोनों भाइयों ने पूरे विश्व में खूब प्रसिद्धी हासिल की थी. कुछ वर्षों पहले दोनों भाइयों ने कहा था कि आपदा के लिए प्रकृति नहीं हम जिम्मेदार हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि हर इंसान को अपनी मानसिकता बदलनी ही होगी और प्रकृति का साथ देना होगा.