सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर. स्वास्थ्य विभाग कोरोना संक्रमण से निपटने की तैयारी मुस्तैदी से करने का दावा कर रहा है. वहीं दूसरी ओर संक्रमण नए वेरिएंट संक्रमण फैलाव के मुहाने रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट में कोरोना जांच नहीं की जा रही है. ऐसे में राज्य से बाहर आने वाले लोग संक्रमण लेकर आ रहे हैं. अगर समय रहते इन जगहों में कोरोना जांच कर वहीं नहीं रोका गया तो राज्य अंदर संक्रमण फैलने की अधिक संभावना है.

IMA और हॉस्पिटल बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर राकेश गुप्ता ने कहा कि, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड और एयरपोर्ट में जांच नहीं करना एक बड़ी चूक हो होगी. इन स्थानों पर जांच होनी चाहिए, ताकि संक्रमित व्यक्ति वहीं चिन्हित हो जाए. जिससे दूसरों तक संक्रमण नहीं फैलेगा.

प्रतिदिन के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, जो चिंताजनक है. ऐसे ही संक्रमण फैला तो हम सभी को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जांच के साथ ट्रेसिंग में तेज़ी लानी चाहिए.

लोगों से अपील

कोरोना प्रोटोकॉल के अनुरूप लोगों को व्यवहार करना चाहिए और उनके जागरुकता से ही कोरोना को फिर मात दे सकेंगे. कोरोना संक्रमण को रोकने में जागरुकता एक बड़ा हथियार है.

बूस्टर डोज़ की मांग

कोरोना मरीज़ों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. ऐसे में हाई रिक्स वाले लोगों को प्राथमिकता से बूस्टर डोज़ लगाने की ज़रूरत है. एक बार फिर बूस्टर डोज़ लगाने की ज़रूरत है.