स्पोर्ट्स डेस्क- भारत और इंग्लैंड के बीच फरवरी के इसी महीने के 5 तारीख से 4 मैच की टेस्ट सीरीज का आगाज हो जाएगा, जिसका हर किसी को इंतजार है, और इसके साथ ही अब भारत और इंग्लैंड की टीम अपना क्वारंटीन पीरियड भी पूरा कर रही हैं, और कोरोना टेस्ट भी हो गया है, जहां दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों के कोरोना टेस्ट जो कि तीन बार किया गया है और तीनों ही बार निगेटिव आया है, और अब धीरे धीरे सभी टीम अभ्यास में उतरने वाली हैं।
मंगलवार से इंग्लैंड करेगी अभ्यास
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के सभी खिलाड़ी छह दिन की क्वारंटाइन अवधि के दौरान हुए तीन कोविड-19 परीक्षण में निगेटिव आए हैं और अब सभी खिलाड़ी मंगलवार से चेन्नई में अभ्यास शुरू करेंगे, रविवार के दिन पूरी इंग्लिश टीम का कोरोना सैंपल लिया गया था और सोमवार को आई रिपोर्ट में सभी खिलाड़ी निगेटिव पाए गए हैं।
इसके अलावा इंग्लैंड की ओर से श्रीलंका दौरे पर नहीं जाने वाले बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर और रॉरी बर्न्स का क्वारंटाइन पहले ही पूरा हो चुका है और वे अभ्यास कर रहे हैं।
टीम इंडिया की कोरोना रिपोर्ट
इतना ही नहीं टीम इंडिया के खिलाड़ी भी इन दिनों चेन्नई में हैं, और सभी खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट हो चुका है और उनकी रिपोर्ट भी आ चुकी है, जहां बीसीसीआई के अपडेट के मुताबिक भारतीय टीम इंडिया ने सोमवार को चेन्नई में अपना क्वारंटाइन पीरियड पूरा कर लियाहै।
टीम इंडिया ने सोमवार शाम को अपना पहला आउटडोर सत्र किया और नेट सत्र मंगलवार से शुरू होगा. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि रविवार को हुए पीसीआर परीक्षण के सभी नतीजे निगेटिव आए हैं।