बिलासपुर- विधायक शैलेष पांडेय ने आज जागरुकता का परिचय देते हुए अपने स्वयं का कोरोना टेस्ट कराया. लॉकडाउन के समय से बिलासपुर के आम लोगों की सेवा में बेहद सक्रिय रहे शैलेष पांडेय ने आज सीएमएचओ डॉ प्रमोद महाजन से संपर्क किया और स्वयं का कोरोना टेस्ट कराने का आग्रह किया. डॉ महाजन ने सहायक स्वास्थ्य अधिकारी विजय सिंह और स्वास्थ्य विभाग के टीम के साथ विधायक शैलेष का रेपिड टेस्ट किट के जरिये कोरोना टेस्ट किया.
कोरोना टेस्ट कराने के बाद लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत में शैलेष पांडेय ने कहा कि कोरोना संक्रमण के इस काल में सावधानी बरतना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के बाद वे लगातार शहर के गली मोहल्लों में घूम घूमकर लोगों से मिल जुल रहें हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश कर रहें हैं.उन्होंने बताया कि शुरु से ही वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपना कर्तव्य निभा रहें हैं और लोगों के स्वास्थ्य सर्वे कराने से लेकर उनके दैनिक आवश्यकताओं की चीजों को मुहैया कराने के दौरान पूरी सावधानी बरत रहें हैं.बावजूद इसके आम लोगों में एक सकारात्मक संदेश देने के लिये उन्होंने अपना कोरोना टेस्ट कराया है.
शैलेष पांडेय ने इस मौके पर एक बार फिर आम लोगों से अपील की कि वे सोशल डिस्टेंसिंग और सरकार द्वारा जारी किये गये एडवाइजरी का पालन करें और किसी को भी यदि बुखार,खांसी या सांस लेने जैसी दिक्कत आ रही हो,तो ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग को तुरंत सूचित कर अपना टेस्ट करायें.