रायपुर- कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को लेकर छत्तीसगढ़ के बीजेपी सांसदों ने आज दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से मुलाकात कर राज्य में केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की है. सांसदों ने आरोप लगाया है कि राज्य सरकार कोरोनो को काबू कर पाने में पूरी तरह विफल हो गई है. सांसदों के प्रतिनिधिमंडल में सुनील सोनी, विजय बघेल, मोहन मंडावी, अरूण साव और गोमती साय शामिल थीं. सांसदों ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से छत्तीसगढ़ में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराए जाने की मांग की है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से कोरोना से निपटने जैसी मदद मांगी गई, उसे उपलब्ध कराई गई है. केंद्र सरकार राज्यों की मांगों के मुताबिक मदद भेज रही है.
केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने छत्तीसगढ़ के संदर्भ में आंकडे़ं देते हुए बताया कि आज की तारीख तक राज्य में कोरोना संक्रमण के कुल 84 हजार 234 केस आ चुके हैं, जिनमें से 46 हजार 81 मरीज ठीक हो चुके हैं, वहीं 37 हजार 489 एक्टिव केस हैं. अब तक 664 मरीजों की मौत हुई है. केंद्र सरकार ने अपने आंकड़ों में यह जानकारी दी है कि बीते सात दिनों में केसेज के बढ़ने की दर 15.6 फीसदी रही है, जबकि मृत्यु दर 0.79 फीसदी रही है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से राज्य को भेजी गई मदद में 4.62 लाख एन 95 मास्क, 1.87 लाख पीपीई कीट, हाइड्रो क्लोरोक्विन की 21.2 लाख टेबलेट और 230 वेंटिलेटर शामिल हैं.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि राज्य में 32 सरकारी लैब इस वक्त काम कर रही है, जिनमें से पांच प्राइवेट लैब है. छत्तीसगढ़ में अब तक 7 लाख 90 हजार 381 सैम्पलों की जांच की जा चुकी है. सैम्पल जांच की दर प्रति एक लाख 2 हजार 685 है.