अंबिकापुर। नगर निगम, राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने बिना मास्क के घूमने वाले 144 लोगों पर जुर्माना वसूली की कार्रवाई की है. नगर निगम के विभिन्न चौक-चौराहों तथा दुकानों में संयुक्त टीम ने बिना मास्क के घूमने वाले 70 लोगों से 7 हजार का जुर्माना वसूला. इसी तरह 26 फरवरी को 58 लोगों से 5800 रुपये का अर्थदंड वसूला गया. दो दिन में 144 लोगों पर कार्यवाही करते हुए 14 हजार 40 रुपए का अर्थदण्ड वसूला गया.

इस दौरान संयुक्त टीम के द्वारा लोगों को समझाइश भी दी जा रही है कि कोरोना का संक्रमण अभी थमा नहीं है. बिना मास्क पहने बाहर न निकलें, दो गज की दूरी बनाए रखें.

महासमुंद में चलाया जागरूकता अभियान

कोरोना महामारी के नए वैरिएंट से बचने के लिए कांग्रेस नेता एवं पूर्व पार्षद विजय साव के नेतृत्व में बीटीआई रोड मौहारी भाठा वार्ड 28 में जागरूकता अभियान चलाया गया. साव ने वार्ड के लोगों को कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन के प्रभाव की जानकारी दी. इस दौरान उन्होंने वार्ड के लोगों को मास्क वितरित कर सावधानी बरतने अपील की. उन्होंने बताया कि कोरोना के नए स्ट्रेन के लक्षण अलग है इसलिए लोगों को इससे बचने सतर्क रहने की जरूरत हैं.

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस फिर से बढ़ रहा है. इसके लिए सावधानी ही बचाव है. उन्होंने मास्क पहनकर घर से निकलने और दो गज दूरी बनाते हुए हाथ को साबुन, सेनेटाइजर करते रहे. इस मौके पर प्रमुख रूप से प्रदीप देवांगन, बंटी चौहान,केजू पटेल,परमानंद वर्मा,पंकज राजपूत,जेम्स नंद, पुरन चंद्राकर, यश सोनवानी, मुक्कू यादव, हेमलाल पटेल, भागवत वर्मा व रोशन चंद्राकर उपस्थिति थे.