नई दिल्ली/रायपुर। भारत में कोरोना वायरस बढ़ते क्रम में अग्रसर है. देश में पिछले 24 घंटे में 1553 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले हैं, जबकि 36 लोगों की मौत भी हुई है. इसीलिए अभी भी एहतियातन लोगों को घर में ही सुरक्षित रहने की जरूरत है. जिससे कोरोना वायरस से बचा जा सकता है.

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 17 हजार 265 पहुंच गए हैं. इसके साथ ही 543 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं देश में अभी 14 हजार 175 एक्टिव केस है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1553 नए मामले सामने आ चुके हैं.

इससे पहले रविवार शाम को जारी किए गए पिछले आंकड़े में कोरोना मरीजों की संख्या 16 हजार के पार थी. इसके अलावा 500 से अधिक की मौत हुई थी.

बता दें कि 20 अप्रैल यानी आज से जहां कोरोना के केस नहीं है या कम है वहां जरूरी चीजों पर छूट मिलेगी. किसानों और कृषि कार्य से संबधित क्षेत्र में कुछ छूट दी जाएगी.