रायपुर. छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार कोरोना के मामले फिर बढ़ रहे हैं. गुरुवार को 6 हजार 725 सैंपलों की जांच हुई, जिसमें से प्रदेशभर में कुल 75 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. रायपुर में 18 नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों को मिलाकर अब राज्य में एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 284 पहुंच गई है.
यह मार्च के बाद मिले कोरोना मरीजों की सबसे बड़ी संख्या है. इधर गुरुवार से स्कूल भी खुल गए हैं. ऐसे में कोरोना के बढ़ते मामले ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है. उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
अब तक 11 लाख 52 हजार 850 मरीज मिल चुके
गुरुवार को कुल 23 कोरोना मरीज स्वस्थ हुए हैं. प्रदेश में अब तक 11 लाख 52 हजार 850 कोरोना मरीज पाए गए हैं. 11 लाख 38 हजार 531 लोग स्वस्थ हो चुके हैं. वहीं कोरोना से 14035 लोगों ने अपनी जान गवाई है.
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां करें क्लिक
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें