भोपाल. राज्य शासन द्वारा तमाम कोशिशों के बाद भी प्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना से 9 लोगों की मौत हो चुकी हैं, वहीं पूरे प्रदेश में 2332 नए संक्रमित मरीज मिले हैं. राज्य में इंदौर में 643, राजधानी भोपाल में 498 और जबलपुर में 161 संक्रमित मरीज सामने आए हैं. राज्य शासन द्वारा कोरोना संक्रमण से बचाने लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है. लोगों को मास्क लगाकर सामाजिक दूरी बनाने कहा जा रहा है. शासन द्वारा जनता से वैक्सीन लगाने की भी अपील की जा रही है.

इंदौर में नहीं लगेगा शाम 6 से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू

जिला प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि इंदौर में शाम 6 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू नहीं लगेगा. जिस क्षेत्र में संक्रमण के ज्यादा मामले मिलेंगे उस क्षेत्र को माइक्रो कान्टेनमेंट जोन बनाया जाएगा. इसके लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिए हैं. शहर में नाइट कर्फ्यू न लगाकर कोरोना मामले में सख्ती बरती जाएगी. इसी कड़ी में मास्क नहीं लगाने वालों को गिरफ्तार किया जाएगा. कोरोना के संबंध में वाट्सएप में अफवाह फैलाने वाले ग्रुप एडमिन को स्वयं नियंत्रण करना होगा. कलेक्टर ने आमजनों से कोरोना वैक्सीन लगाने की अपील की है.

महाराष्ट्र से यात्री बसों का आवागमन 15 अप्रैल तक प्रतिबंध

महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार ने 15 अप्रैल तक वहां से आने वाली सभी यात्री बसों पर प्रतिबंध लगा दिया है. राज्य के परिवहन विभाग ने इस संबंध में सभी आरटीओ को आदेश कर दिया गया है. अपर परिवहन आयुक्त और सचिव राज्य परिवहन प्राधिकार ग्वालियर के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा गया है कि कोरोना वायरस से बचाव को देखते महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश राज्य के बीच अंतरराज्यीय बस परिवहन सेवा को 15 अप्रैल तक स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि पहले 31 मार्च तक प्रतिबंध लगा था जिसे बढ़ाकर 15 अप्रैल तक कर दिया गया है.