रायपुर। कोरोना के खिलाफ जारी जंग में रविवार का दिन राहत भरा रहा. बीते 24 घंटों के दौरान 2114 नए मरीज मिले हैं, जो शनिवार के मुकाबले करीबन 500 कम है. इसके साथ ही कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रदेश में 142372 पहुंच गई है. वहीं सक्रिय मरीजों की संख्या 27348 है.

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के राज्य कंट्रोल एंड कमांड सेंटर द्वारा 11 अक्टूबर को रात 8 बजे को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान 25157 सैंपल का टेस्ट किया गया, जिसमें 2114 नए संक्रमित मिले हैं. इसके अलावा बीते 24 घंटों के दौरान अस्पताल से 370 मरीज और होम आइसोलेशन से 1431 मरीज डिस्चार्ज किए गए. जिन्हें मिलाकर अब तक कुल 113771 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. वहीं कोरोना से 11 मरीजों की मौत हुई, जिनमें कोविड-19 से 5 और को-मॉर्बिडिटी से 6 मरीज शामिल हैं.

प्रदेश के जिलों में कोरोना संक्रमण की बात करें तो कोरोना हब बन चुके रायपुर में रविवार को 231 मरीजों के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गया. पहले स्थान पर कोरबा रहा, जहां 259 मरीज मिले हैं. इसके अलावा दुर्ग में भी संख्या में गिरावट आई है, जहां रविवार को 72 मरीज मिले हैं, जबकि शनिवार को यह आंकड़ा 112 था. राजनांदगांव में मरीजों की संख्या में थोड़ी बढ़ोतरी हुई है, जहां 144 मरीज मिले हैं. इसके अलावा , बस्तर में 141, रायगढ़ में 137 और जांजगीर-चांपा में 128 मरीज मिले हैं.