सत्यपाल राजपूत, रायपुर। प्रदेश में शुक्रवार को कोरोना संक्रमित नए मरीजों का आंकड़ा 100 के पार पहुंच गया. एक दिन में ही 127 मरीज की पुष्टि की गई. जानकारी के मुताबिक दोपहर के समय 63, 27, शाम को 17 और देर रात 22 नए मरीजों की पहचान की गई. वहीं 2 लोगों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दी गई. दिनभर में कुल 31 लोग डिस्चार्ज हुए. इसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग व एम्स रायपुर ने ट्वीट कर दी.

देर रात 22 नए कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ों की पहचान की गई. जिनमें जिला सरगुजा व रायगढ़ से 5-5, जांजगीर से 8 व जशपुर से 4 मरीज की पुष्टि की गई. वहीं शाम को मिले नए 17 पॉजिटिव सामने आए, रायपुर और बलौदाबाजार से 1-1, दुर्ग से 5, बालोद से 4, राजनांदगांव से 4 और कबीरधाम जिले के 2 मरीज शामिल हैं.

इसे भी पढ़े-BIG BREAKING: छत्तीसगढ़ में फूटा कोरोना बम, 63 नए मरीज मिले, रायपुर में भी 3, संक्रमितों की संख्या 836

प्रदेश में शुक्रवार देर रात तक 127 मरीज सामने आए. वहीं 31 मरीज पूरी तरह से स्वस्थ हो गए, जिन्हें अस्पतालों से डिस्चार्ज कर दिया गया.

इसे भी पढ़ेCORONA BREAKING : प्रदेश में अब बीएसएफ का अफसर भी आया कोरोना की चपेट में, छुट्टियों के बाद लौटा था ड्यूटी पर

इन नए मरीजों के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 900 हो गई है. जिनमें से एक्टिव मरीजों की संख्या 661 है. वहीं 231 लोग पूरी तरह से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जबकि 2 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है. जिसमें की एक मरीज राजधानी रायपुर का था, एक महिला भिलाई की रहने वाली है.