रायपुर। अभी पूरी दुनिया मे कोरोना वायरस से कुल 3 लाख 8 हज़ार 6 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं। जिसमे से 2,94,581 लोगों का संक्रमण माइल्ड है। जबकि 13,325 लोग की हालत गंभीर हैं।

इलाज कराकर स्वास्थ्य होने वाले लोगों की संख्या 1,11,926 है। जबकि अब तक कुल मौतो की संख्या 19,638 है। इस तरह कुल
1,31,564 लोगों के केस बन्द हो चूके हैं।

कोरोना से स्वस्थ्य होने वाले लोगों के अनुपात में करीब 15 प्रतिशत लोगों की मौत हुई है। अब रोज़ाना दुनिया मे 40 हज़ार से ज़्यादा मामले सामने आने लगे हैं। 24 मार्च को दुनिया मे कुल 43744 केस एक दिन में रजिस्टर हुए।

इस तरह पूरी दुनिया मे कोरोना के 4 लाख 40 हज़ार मामले दर्ज हो चुके हैं।

कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा अब चीन को पार कर गया है। बुधवार को स्पेन में 738 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ यहां कुल मौतों की संख्या 3434 हो गई है। जबकि चीन में कोरोना से मरने वालों की संख्या 3285 है। इटली में दुनिया मे सबसे ज़्यादा 6820 लोगो की कोरोना से मौत हो चुकी है। संक्रमण की रफ्तार भी स्पेन में 20 प्रतिशत की दर से बढ़ी है।

ब्रिटेन के लिए बुरी ख़बर है। उनके राजकुमार चार्ल्स को कोरोना वायरस जांच में पॉजिटिव पाया गया है। राजघराने ने बयान जारी कर कहा है कि उन्हें कोरोना के हल्के लक्षण हैं। लेकिन उनकी सेहत ठीक है।

यूएसए ने 2 ट्रिलियन आपातकाल बिल पारित किया है। वाइट हाउस और दोनों ही पार्टियों के सीनेटर्स ने व्यापार, कामगार और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए इस रकम की घोषणा की है। ताकि कोरोना वायरस की मार से ये उबर सके।

ईरान में 24 घंटो के भीतर सोशल डिस्टनसिंग और लॉक डाउन के विभिन्न उपाय लागू कर देगा। घोषित कर दिया जाएगा। ईरान में 2206 नए कोरोना वायरस के केस सामने आए हैं। जिसके बाद ईरान में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 27 हज़ार से ज़्यादा हो गई है। पिछले 24 घंटो में 143 लोगों की मौत के साथ ये आंकड़ा 2077 हो गया है।