रायपुर। भारत में कोरना संक्रमितों की संख्या 9 हजार को पार हो गई. जिस तेजी से रोकने की कोशिशें हो रही है, उससे कहीं तेजी के साथ संक्रमण के आँकड़ें बढ़ते जा रहे हैं. देश में तीन ऐसे शहर हैं जो डेंजर जोन की तरह दिखाई देने लगे हैं. यहाँ जिस तेजी से संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है, मौतें हो रही वह बहुत ही खतरनाक है.

भारत के ये तीन शहर हैं आर्थिक राजधानी मुंबई(महाराष्ट्र), देश की राजधानी दिल्ली और मिनी मुंबई के नाम से मशहूर मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शामिल है. इन शहरों में कोरोना के सर्वाधिक मरीज सामने आए हैं. और लगातार यहाँ संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. आज ही सुबह मुुंबई में 59, इंदौर में 22 नए मरीज सामने आए हैं.

आँकड़ों की बात करे तो मुँबई में 13 अप्रेल की सुबह संक्रमितों की संख्या 1357, जबकि मृतकों की संख्या 93 पहुँच गई थी. वहीं दिल्ली में 1154, जबकि मृतकों की संख्या 24 पहुँच गई थी. और इंदौर में तो अब तक 328 मरीज मिल चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या 33 हो चुकी है.

देश की स्थिति-
भारत की आज की स्थिति की बात करे तो आँकड़ा 9 हजार 2 सौ को पार कर चुका है. सर्वाधिक खराब स्थिति मराष्ट्र की है. यहाँ संक्रमितों की संख्या 2 हजार से अधिक है. वहीं महाराष्ट्र के बाद दिल्ली और तमिलनाडु में संक्रमितों की संख्या हजार को पार हो चुकी है, जबकि राजस्थान हजार के करीब है. वहीं मध्यप्रदेश में तेजी केस सामने आ रहे हैं. मध्यप्रदेश में 500 से अधिक मरीज अब तक आ चुके हैं.