उत्तर प्रदेश: आज 1.5 लाख लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन, योगी ने लिया तैयारियों का जायजा
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आज कोरोना वैक्सीन के दूसरे चरण का टीकाकरण होगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए कुल 1477 टीकाकरण बूथ बनाए गए हैं। इन बूथों पर लगभग 1.50 लाख स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद अगले सप्ताह 28 व 29 जनवरी को लगभग तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। इस तरह तीन टीकाकरण प्रोग्राम में कुल 4.50 लाख स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजधानी लखनऊ के लोहिया इंस्टीट्यूट में टीकाकरण बूथों का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री के साथ कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना व अन्य अधिकारियों ने कोविड वैक्सीनेशन का निरीक्षण किया। प्रत्येक सत्र में छह सदस्यीय टीम सौ स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण करेगी। इस तरह तीन दिन में पहले चरण में 4.50 लाख कर्मियों का टीकाकरण हो जाएगा। तीनों दिन कोवीशील्ड और कोवैक्सीन से टीकाकरण होगा। इस अभियान में 16 जनवरी को छूटे हुए लाभार्थियों को भी शामिल किया जाएगा। टीकाकरण के दौरान सभी सुरक्षा के नियमों का पालन किया जाएगा। टीकाकरण सत्र की भी निगरानी सीसीटीवी से की जा रही है।