लखनऊ। उत्तर प्रदेश में 17 मई से 18 साल से 44 साल के लोगों के लिए 23 जनपदों में वैक्सीनेशन अभियान चलाया जाएगा. प्रदेश में अब तक 1,13,82,604 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज़ दी जा चुकी है, वहीं 30,54,258 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगाई गई है.
अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में #COVID19 के 15,747 नए मामले सामने आए हैं और 26,174 लोग डिस्चार्ज हुए। राज्य में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 1,93,815 है। अब तक कुल 13,85,855 लोग ठीक हो चुके हैं। रिकवरी रेट 86.8% है.
वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव सूचना डॉ नवनीत सहगल ने बताया कि प्रदेश में ऑक्सीजन सप्लाई लगातार बढ़ाई जा रही है. वातावरण से ऑक्सीजन बनाने के प्लांट लगाने का कार्य किया जा रहा है. प्रदेश के 377 अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट लाने की कार्य तेजी से चल रहा है. 15 अस्पतालों में प्लांट शुरू भी हो गए.
एसीएस होम अवनीश अवस्थी ने बताया कि प्रदेश में पर्याप्त ऑक्सीजन उपलब्ध है. ऑक्सीजन की आपूर्ति 4 गुना बढ़ी है. ऑक्सी ट्रैकर के जरिए ऑक्सीजन टैंकर्स की लाइव लोकेशन पर नजर रखी जा रही है. अनलोडिंग, अपलोडिंग, ट्रांजिशन पर नजर रखी गई है. सड़क के अलावा रेलव हवाई मार्ग से ऑक्सीजन लाई जा रही है. इसके अलावा प्रदेश में ऑक्सीजन का प्रोडक्शन बढ़ा है.