सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव आज कोरोना वैक्सीन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान लल्लूराम डॉट कॉम ने केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर खास चर्चा की. सिंहदेव ने केंद्र की व्यवस्थाओं को लेकर कहा कि व्यवस्था रजिस्ट्रेशन की है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर नाम चढ़ाए जा रहे हैं, जिनका नाम चढ़ा है वह पोर्टल पर है कि नहीं यह देखा जा रहा है. टीका लगने के बाद निडिल के सिरिंज को किस तरह से डिस्पोज करना वह व्यवस्था हमने देखी है.
गति कैसी है वैक्सीन लगने के बाद हर आधे घंटे में लगभग हमने सोचा था कि 6 लोगों को टीका लग जाएगा तो 8 घंटे में आराम से 100 लोगों को लग जाएगा. वहीं गति मेंटेन है. 6 से 7 लोगों को प्रति आधे घंटे में टीका लग रहा है.
छत्तीसगढ़ के सुदूर अंचल क्षेत्र में वैक्सिनेशन की पहुंच को लेकर मंत्री बोले कि विभाग उन क्षेत्रों में पहुंचा हुआ है. वहां ढाई सौ की आबादी के पीछे एक मितानिन बहन काम करेंगी. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, वहां मौजूद है. जब वहां वैक्सीन लगाने की बारी आएगी. उस समय उस क्षेत्र में पहुंचकर उन्हें जानकारी दी जाएगी, क्योंकि गांव में सब के पास मोबाइल नहीं है. ऐसे में उन्हें मौखिक जानकारी देनी पड़ेगी कि आज इस गांव के लोगों की बारी है, कल उस गांव के लोगों की बारी आएंगी, तो इस तरीके से वहां पर व्यवस्थाएं की जाएंगी
वैक्सीन तो आ गई है आप कब लगवाना चाहेंगे इस सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैं तो आज लगाना चाहूंगा लेकिन नाम अभी मंजूर होकर नहीं आया है, रुकना पड़ेगा. सबको अपनी बारी के लिए इंतजार करना पड़ेगा.