भोपाल। कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो चुका है. 2 जनवरी को देश में टीकाकरण अभियान का पूर्वाभ्यास किया गया. पूर्वाभ्यास के बाद वैक्सीन को लेकर नेताओं के बीच से तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं सामने आई है.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है- मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊँगा. उन्होंने वैक्सीन नहीं लगाने को लेकर ट्वीट करते हुए कहा है- मध्यप्रदेश के समस्त ज़िले #COVID19 वैक्सिनेशन के लिए तैयार हैं। सभी प्रकार की व्यवस्थाएँ कर ली गई हैं। मैंने निर्णय लिया है कि मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा. पहले हम प्रायॉरिटी ग्रुप्स का वैक्सिनेशन सुनिश्चित करेंगे और बाद में मेरा वैक्सिनेशन होगा.
मध्यप्रदेश के समस्त ज़िले #COVID19 वैक्सिनेशन के लिए तैयार हैं। सभी प्रकार की व्यवस्थाएँ कर ली गई हैं।
मैंने निर्णय लिया है कि मैं अभी वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा। पहले हम प्रायॉरिटी ग्रुप्स का वैक्सिनेशन सुनिश्चित करेंगे और बाद में मेरा वैक्सिनेशन होगा।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 4, 2021
वहीं वैक्सीन को लेकर कई विपक्षी नेताओं ने सवाल खड़े भी कर दिए हैं. सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जहाँ वैक्सीन को बीजेपी का कहा है, तो वहीं कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा है कि उन्हें इस पर विश्वास नहीं है. जबकि कुछ अन्य नेताओं ने कई तरह की बातें कही है. कांग्रेस के एक नेता ने तो सुझाव दिया है कि प्रधानमंत्री सबसे पहले वैक्सीन लगवा के लोगों को विश्वास जीते है.