दिल्ली। कोरोना वायरस ने इस समय दुनियाभर को अपनी चपेट में ले रखा है। लोग कोरोना का नाम सुनकर ही खौफ में आ जाते हैं। सोचिए अगर किसी के गांव का नाम ही कोरोना हो तो उस शख्स पर इस खौफ के दौर में क्या बीत रही होगी।
दरअसल, चीन के वुहान से दुनियाभर में फैले इस वायरस से इटली व स्पेन जैसे विकसित देशों में हजारों लोगों की मौतें हो चुकी हैं। वहीं, अब देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले का एक छोटा सा गांव इस वायरस की वजह से सुर्खियों में आ गया है। ये गांव अपने नाम की वजह से चर्चा में है।
सीतापुर जिले के इस गांव का नाम कोरोना है। इस वजह से आसपास रहने वाले लोगों ने इस गांव के लोगों से भेदभाव शुरू कर दिया है। जिसकी वजह से गांव वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना वायरस के कारण जिले में गांव का नाम चर्चा में आ गया है। इसके कारण ग्रामीणों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ रहा है। गांववाले बताते हैं कि लोग उनके गांव का नाम सुनते ही भड़क जाते हैं। कुछ लोग तो ये समझते हैं कि वो कोरोना वायरस से संक्रमित किसी गांव से आए हैं। लोग गांव का नाम तक दूसरों को बताने में डर रहे हैं।