शिवम मिश्रा, रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना वायरस के आँकड़े, पुणे में वैक्सीन का ट्रायल, विधानसभा अध्यक्ष संक्रमित, देश में रिकवरी दर, छत्तीसगढ़ में लॉकडाउन जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
भारत में कोरोना का संक्रमण नहीं थम रहा है. रोजाना अभी भी 90 हजार के करीब नए मरीज मिल रहे हैं. 24 घंटे में एक बार 87 हजार से अधिक केस सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक 54 लाख 88 हजार संक्रमित मिल चुके हैं, जबकि 88 हजार लोगों की मौत हो चुकी हैं. हालांकि इन आँकड़ों के बीच 44 लाख लोग संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. भारत में अभी 10 लाख से अधिक सक्रिय मरीज हैं.
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष संक्रमित
उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल कोरोना संक्रमित मिले हैं. उनके कोरोना संक्रमित होने के बाद मॉनसून सत्र को लेकर आयोजित कार्यमंत्रणा समिति की बैठक को स्थगित कर दिया गया है. बता दें कि 23 सितंबर से मानसून सत्र का आगाज होने वाला था. स्पीकर से पहले कई विधायक और मंत्री कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं.
ह्यूमन ट्रायल का है तीसरा फेज
भारत में कोरोना वैक्सीन पर भी तेजी से काम चल रहा है, ताकि जल्द से जल्द लोगों को इस महामारी से छुटकारा दिलाया जा सके. वैक्सीन से जुड़ी एक ताजा जानकारी के मुताबिक पुणे के सस्सून जनरल अस्पताल में कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का तीसरा फेज आज से शुरू हो गया है. अस्पताल के डीन मुरलीधर मोहोल ने कहा कि वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के दोनों चरणों के परीक्षण सफल रहे हैं.
देश में रिकवरी दर रहा है 80 प्रतिशत
भारत कोरोना संक्रमण के मामलों में दुनिया में दूसरे नंबर पर है. सबसे ज्यादा कोरोना केस अमेरिका में हैं. साथ ही इस बीमारी को मात देकर ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भारत अमेरिका से आगे है. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में रिकवरी दर 80 प्रतिशत है.
छत्तीसगढ़ में फिर से लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण बीत कुछ दिनों में बहुत तेजी के साथ फैला है. वर्तमान में प्रदेश में 80 हजार से अधिक मामले हो चुके हैं. लिहाजा अब कई जिलों में 22 सितंबर से लॉकडाउन लगायाा जा रहा है. जिन जिलों में लॉकडाउन रहेगा इनमें राजधानी रायपुर सहित बिलासपुर, दुर्ग, बलौदाबाजार, बालोद, मुंगेली, सूरजपुर जैसे जिले शामिल हैं.
देखिए पॉकेट बुलेटिन …