रायपुर। मेडिकल बुलेटिन में आज कोरोना के भयावह होते आँकड़े, एक राज्य में ही 20 हजार पुलिसकर्मी संक्रमित, हर्ड इम्यूनिटी के लिए सर्वे, भारत को मिलेगा 10 करोड़ वैक्सीन, अमेरिका ने लगाई रोक जैसी ख़बरें शामिल हैं. पूरी ख़बर चंद मिनट में नीचे लिंक क्लिक कर देखिए.
भारत में भयावह कोरोना
भारत में 24 घंटों में कोरोना के 90 हजार 123 नए मरीज सामने आए हैं और 1,290 लोगों की मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 50,20,360 हो गई है, जिसमें 9,95,933 सक्रिय मामले है. कोरोना से अब तक 82,066 लोगों की जान जा चुकी है. 15 सितंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 5,94,29,115 सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 11,16,842 सैंपल मंगलवार टेस्ट किए गए.
20 हजार पुलिसकर्मी संक्रमित
महाराष्ट्र में पुलिसकर्मियों पर कोरोना का कहर लगातार टूट रहा है. एक बार फिर ढाई सौ पुलिसकर्मी संक्रमित मिले हैं. राज्य में अब तक 20 हजार से अधिक पुलिसकर्मी पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें करीब 3 सौ पुलिसकर्मियों की मौत हो चुकी है. पुलिसकर्मियों कोरोना से बचाने के लिए सरकार की ओर से उपाय किए जा रहे हैं. लेकिन इसके बाद बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी संक्रमित हो रहे हैं.
BJP अध्यक्ष आदेश गुप्ता संक्रमित
दिल्ली में कोरोना का कहर वापस लौट चुका है. अब तमाम सुरक्षा के बीच रहने वाले नेता भी कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. दिल्ली सरकार में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के कोरोना संक्रमित होने के बाद दो और बड़े नेता संक्रमित मिले हैं. इनमें दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी शामिल हैं.
हर्ड इम्युनिटी के लिए सीरो सर्वे शुरू
छत्तीसगढ़ में आज से हर्ड इम्युनिटी के लिए सीरो सर्वे शुरू हो गया है. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) दो दिन तक रायपुर समेत प्रदेश के 10 जिले में यह सर्वे करेगी. ICMR के साथ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी जांच करेगी. रैंडम सैंपलिंग के ज़रिए प्रदेश में हर्ड इम्युनिटी का पता लगाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक केंद्र के बाद राज्य सरकार भी हर्ड इम्युनिटी सर्वे करवाएगी.हर्ड इम्युनिटी के लिए रायपुर, बिलासपुर, जशपुर, बलरामपुर, कोरबा, दुर्ग, राजनांदगांव, मुंगेली, बलौदाबाजार एवं जांजगीर चांपा जिले से सैंपल लिए जाएंगे.
ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन
अमेरिका में वैक्सीन की जांच करने और मंजूरी देने वाली संस्था ऑक्सफोर्ड की कोरोना वैक्सीन को लेकर काफी चिंतित है. यह चिंता वैक्सीन के संभावित साइड इफेक्ट्स को लेकर है. वैक्सीन लगाने के बाद ब्रिटेन में एक वॉलेंटियर के शरीर में रिएक्शन देखने को मिला था जिसके बाद ट्रायल पर अस्थाई रोक लगा दी गई थी. ब्रिटेन में तो दोबारा ट्रायल शुरू करने की मंजूरी मिल गई, लेकिन अमेरिका में अब भी ट्रायल रुका हुआ है.
भारत को मिलेगा 10 करोड़ कोरोना वैक्सीन
रूस में कोरोनावायरस के खिलाफ वैक्सीन स्पूतनिक V बनाने वाली सरकारी कंपनी RDIF ने भारतीय फार्मास्यूटिकल कंपनी डॉक्टर रेड्डी के साथ हिंदुस्तान में वैक्सीन के क्लिनिकल ट्रायल और 10 करोड़ वैक्सीन डोज़ तैयार करने के लिए करार साइन किया है. बता दें कि पिछले महीने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कोरोनावायरस के इलाज के लिए दुनिया के पहले पंजीकृत वैक्सीन की घोषणा की, जिसका नाम मॉस्को द्वारा 1957 में लॉन्च किए गए अंतरिक्ष सैटेलाइट स्पूतनिक वी के नाम पर है.
देखिए पॉकेट बुलेटिन …