रामकुमार, अंबिकापुर। कोरोना वायरस को लेकर छत्तीसगढ़ में भी ऐहतियात बरता जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लोगों को सतर्क रहने के लिए कहा है. सिंहदेव ने कहा है कि जो भी व्यक्ति चाइना जा रहे हैं उन्हें सतर्क रहने के लिए कहा है. छत्तीसगढ़ में इस वायरल का कोई प्रभाव नहीं है.
सिंहदेव ने बताया कि रायपुर की एक महिला चाइना से लौटी हैं उन पर वायरस का कोई प्रभाव नहीं है. जांच में पॉजीटिव नहीं पाया गया है. उनमें वायरस के कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस भी बर्ड फ्लू जैसे ही एक वायरस है. जो कि जंगली जानवरों से इंसानों में आया है. भातर में इस वायरस का पता लगाने के लिए महज एक ही लैब है जो कि महाराष्ट्र के पुणे में स्थित है. देश भर में कहीं से भी किसी की पहचान संदिग्ध के तौर पर होती है उसकी जांच उसी लैब में की जाती है.