नई दिल्ली। भारत में कोरोना की दूसरी लहर के बीच कई राज्यों में लॉकडाउन लगाया गया है. इसी बीच रेलवे ने बड़ा फैसला किया है. उत्तरी रेलवे ने 9 मई से शताब्दी, राजधानी और दुरंतों एक्सप्रेस जैसी 28 ट्रेनों को अस्थायी रूप से रद्द कर दिया गया है. उत्तरी रेलवे ने कम यात्रियों और कोरोना केसों में इजाफा के चलते इन ट्रेनों को अगले आदेश तक बंद रखने का फैसला किया है.

जिन ट्रेनों को बंद किया गया है, उनमें 8 जोड़ी (अप एंड डाउन) शताब्दी स्पेशल ट्रेनें हैं, तो 2 जोड़ी जन शताब्दी, चार जोड़ी दुरंतो और 4 राजधानी ट्रेनें शामिल हैं. इसके अलावा कई स्पेशल, फेस्टिवल स्पेशल और वंदे भारत ट्रेनों को भी रद्द किया गया है. रेलवे ने कोरोना काल में यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई स्पेशल ट्रेनें चलाई थी.

इसे भी पढ़ें- EXCLUSIVE: रायपुर के ये 62 निजी अस्पताल गरीबों के हक में डाल रहे डाका, आदेश की अवहेलना के बाद क्या स्वास्थ्य विभाग करेगा कार्रवाई ?

नई दिल्ली-कालका शताब्दी स्पेशल (02005,02006), नई दिल्ली-अमृतसर शताब्दी स्पेशल (02013,02014), नई दिल्ली-देहरादून शताब्दी स्पेशल (02018,02029), नई दिल्ली देहरादून जनशताब्दी स्पेशल (02055,02056), पुणे निजामुद्दीन दुरंतो स्पेशल (02263,02264), दिल्ली सराय रोहिल्ला-जम्मू दुरंतो स्पेशल (02265,02266), कोटा देहरादून स्पेशल (02401,02402), चेन्नई सेंट्रल-निजामुद्दीन (02433,02434) राजधानी स्पेशल जैसी ट्रेनों को रद्द किया गया है.

इसे भी पढ़ें- बिछली में बिजली का कहर: गाज गिरने से 2 सगी बहन समेत 4 लोगों की मौत, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

बता दें कि देश में गुरुवार यानी 6 मई को कोरोना के अब तक के सबसे ज्यादा नए मामले सामने आए. देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,12262 नए मामले सामने हैं. इस दौरान 3980 लोगों की जान चली गई. मौतों की संख्या भी अबतक की सबसे ज्यादा है. इसके साथ देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 2,10,77,410 हो गई है. वहीं जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 2,30,168 हो गया है.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material