सुप्रिया पाण्डेय, दिल्ली. देश में कोरोना वायरस से 3 लोगों की मौत हो गई है. और इससे संक्रमित लोगों की संख्या 137 हो चुकी है. कोरोना बढ़ते खतरे से सरकार सहम गई है और इसके रोकथाम के लिए प्रशासन द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है. स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए जा गए हैं. छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और राजस्थान समेत कई राज्यों में सिनेमाघरों को भी बंद किया जा चुका है. देश के तमाम भीड़-भाड़ वाली जगहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
मरने वालों की संख्या में हुआ इजाफा
विश्व स्वास्थ्य संगठन के द्वारा कोरोना को महामारी घोषित करने के साथ ही आपदा की श्रेणी में शामिल किया गया है जो अब तक 145 देशों में फैल चुका है. भारत की बात करे तो यहां कुछ राज्यों में धारा 144 भी लागू कर दी गई है. सभी स्थानीय कार्यक्रमों को भी रद्द किया जा चुका है. भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3 हो चुकी है. आश्चर्य की बात है कि मरने वालों की उम्र 60 वर्ष से अधिक है. कर्नाटक में कोरोना के दो नए मामले सामने आ चुके हैं तो वही सबसे ज्यादा कोरोना से प्रभावित महाराष्ट्र में पाए गए हैं.
भक्त और भगवान के बीच में आया कोरोना
कोरोना की वजह से पूरे देश में हाहाकार मचा हुआ है. देश के तमाम धार्मिक स्थलों को भी बंद किया जा रहा है. कहीं आरती करने पर रोक लगा दी गई है तो कही मंदिरों को पूरी तरह से बंद किया जा रहा है.
सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में
भारत में कोरोना वायरस से सबसे अधिक मामले महाराष्ट्र में पाए गए है, जहां पॉजिटिव मरीजों की संख्या 38 है, जिसे देखते हुई मुबंई प्रसिद्ध धार्मिक स्थलों में से एक सिद्धिविनायक मंदिर को भी बंद कर दिया गया है.
सी-फूड से जुड़ा है कोरोना वायरस
डबल्यूएचओ की टीम के मुताबिक कोरोना वायरस सी-फूड से जुड़ा है ये वायरस विषाणुओं का एक परिवार है इस वायरस का खासा असर ऊंट, बिल्ली, चमगादड़ समेत तमाम पशुओं में भी प्रवेश करता है, जिससे मनुष्य भी प्रभावित होते नजर आ रहे हैं.