रायपुर। कोरोना के डर से सरकार सहमी हुई है और इसी सिलसिले में सभी भीड़भाड़ वाली जगहों पर छुट्टियां घोषित कर दी गई है, इसी वजह से पर्यटन पर भी प्रभाव पड़ रहा है. इससे ट्रैवल्स एजेंसियों का कारोबार अच्छा खासा प्रभावित हो रहा है, क्योंकि यही वो सीजन है, जिसमें ट्रैवल्स को फायदे होते है. लेकिन यात्रियों के प्लाइट कैंसिल करने से घाटा का सामना करना पड़ रहा है.

राजधानी के अजय ट्रैवल्स के चेयरमैन रमन जादवानी बताते हैं कि यात्रियों की संख्या बढ़ने की बजाए दिन-ब-दिन कम हो रही है. कोरोना वायरस की वजह से जो बच्चे बाहर पढ़ते हैं, वह वापस लौटना चाह रहे हैं. और जो हमारे फिक्स डिपार्चर होते हैं, या जो प्री प्लान होते हैं, मई के जून के छुट्टियों की वजह से वह लोगों के मन में भय का महौल बना हुआ है कि वे जाए या ना जाए. कुछ लोग डर की वजह से फ्लाइट्स कैंसिल करा रहे हैं.

उनका कहना है कि वहीं गवर्नमेंट का भी रोज मैसेज आ रहा है कि जब जरूरत नहीं तो मत जाओ तो कोई भी व्यक्ति रिस्क लेना पसंद नहीं करता है. पहले के मुकाबले इस साल की बात करे तो बाहर जाने के लिए नई बुकिंग नहीं आ रही है. कोई भी व्यक्ति नई बुकिंग के लिए तैयार नहीं है और होना भी नहीं चाहिए.

देव ट्रैवल्स के चेयरमैन भरत देव ने बताया कि देखिए पिछले 4 मार्च से जैसे-जैसे कोरोना की न्यूज़ बढ़ती गई है, वैसे-वैसे यात्रियों की संख्या में कमी आई है. ये सीजन ऐसा है जहां हमें कमाने का मौका मिलता है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पा रहा है. इससे लगभग पूरा बिजनेस खत्म होता नजर आ रहा है. इसी सीजन में हमारा स्पेशल बुकिंग होती है. कम से कम डेढ़ सौ फैमिली ने बुकिंग कैंसिल की है, और बहुत सारे डोमेस्टिक ट्रैवल भी कैंसिल हुए.

हॉलीडे ट्रैवल्स के चेयरमैन मनीष केशवानी ने बताया कि यात्रियों की संख्या में कमी आई है, और इस बार बहुत ज्यादा कमी आई है. मान कर चले तो 95% की कमी आई है, जो पहले 100 लोग ट्रैवल करते थे, वह अब सिर्फ पांच परसेंट रह गए हैं. जो लोग टूर प्लान करते थे, वह भी कैंसिल हो चुका है. लगभग 95% कैंसिलेशन आ चुकी है. जो होली की छुट्टियां थी, उसमें भी बुकिंग कैन्सिल हुई है.