नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने आखिरकार आईपीएल 2020 को अपनी जद में ले ही लिया. कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बीसीसीआई ने 29 मार्च से शुरू होने वाले आईपीएल 2020 की तारीख में तब्दीली करते हुए 15 अप्रैल से शुरू करने का निर्णय लिया है.

आईपीएल की तारीख में बदलाव का फैसला बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और आईपीएल से जुड़े प्रबंधन के आला अधिकारियों की हुई बैठक में लिया गया. इस फैसले की जानकारी आईपीएल के आठों फ्रेंचाइसी को शुक्रवार दे दी गई है. वहीं सभी फ्रेंचाइसी के मालिकों के साथ इस मसले पर रविवार को मुंबई में विचार होगा.

इस संबंध में बीसीसीआई की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कोरोना वायरस के प्रभाव को देखते हुए एहतियातन आईपीएल के मैचों को 15 अप्रैल तक के लिए स्थगित किया जा रहा है. बीसीसीआई सभी संबंधितों के साथ-साथ आम जनता के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित है, इसके लिए आईपीएल से जुड़े लोगों के साथ प्रशंसकों के सुरक्षा के लिए तमाम कदम उठाए जा रहे हैं.

विज्ञप्ति में बताया गया कि बीसीसीआई भारत सरकार के साथ युवा मामलों और खेल मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के अलावा अन्य केंद्रीय और राज्य सरकारों के विभागों के साथ मिलकर काम कर रही है.