स्पोर्ट्स डेस्क– एक ओर जहां कोरोना वायरस को लेकर चारो ओर सरकार अलर्ट जारी कर रही है, हर तरह की सावधानी बरतने को कहा जा रहा है, भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज को बिना दर्शकों के कराने का फैसला किया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर अब सबकी नजर आईपीएल के आयोजन पर टिकी है कि उसका क्या होगा, क्योंकि आईपीएल की शुरुआत 29 मार्च से होनी है और हर कोई ये जानना चाह रहा है कि क्या आईपीएल का आयोजन तय समय पर ही होगा, या फिर बिना दर्शकों के होगा, और अगर बिना दर्शकों के होता भी है तो विदेशी खिलाड़ी तय समय में कैसे पहुंचेंगे क्योंकि सरकार पहले ही 15 अप्रैल तक के लिए वीजा पर बैन लगा चुकी है, इसमें केवल राजनयिक और रोजगार को छूट दी गई है। इस स्थिति में विदेशी खिलाड़ियों का 15 अप्रैल  तक आईपीएल में हिस्सा लेना मुश्किल है।

 ऐसे में अब हर किसी के मन में बस एक ही सवाल चल रहा है कि आखिर आईपीएल को लेकर क्या फैसला किया जाएगा। हालांकि इन सभी सवालों के जवाब की उम्मीद 14 मार्च को की जा रही है क्योंकि इस दिन आईपीएल संचालन परिषद की बैठक मुंबई में होगी जो काफी अहम मानी जा रही है। जहां आईपीएल को लेकर अंतिम फैसला लिया जाएगा।

गौरतलब है कि कोरोना वायरस को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है, और इससे बचाव के लिए लगातार लोगों को जागरुक किया जा रहा है जिससे जितना जो भी प्रयास हो सकते हैं वो किया जा रहा है।

इतना ही नहीं जहां काफी संख्या में लोग जुट रहे हैं ऐसे आयोजनों को निरस्त भी किया जा रहा है, दुनियाभर में स्पोर्ट्स के कई आयोजनों को रद्द किए जा रहे हैं। अब देखना ये है कि आईपीएल को लेकर क्या फैसला किया जाता है।