सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस (COVID-19) स्टेज 3 पर पहुंच गया है. इसका खुलासा तब हुआ, जब रायपुर का तीसरा कोरोना पॉजिटिव मरीज का कोई दूसरे राज्य और विदेश आने-जाने की हिस्ट्री नहीं मिली. इसकी पुष्टि स्वास्थ्य विभाग ने कर दी है. राजधानी का तीसरा कोरोना पीड़ित व्यक्ति बड़े रामनगर का रहने वाला है, जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है.

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक रायपुर के तीसरे कोरोना पीड़ित मरीज की पुष्टि हो गई है. ये आम पब्लिक है, जिसका न तो राज्य से बाहर जाने का कोई हिस्ट्री है न ही विदेश यात्रा की. इससे यह साफ जाहिर होता है कि यह व्यक्ति किसी कोरोना पाड़ित के संपर्क में आया होगा. स्वास्थ्य विभाग के एडवाइजरी के मुताबिक मरीज को एम्स में भर्ती कराया गया है. स्वास्थ्य विभाग और निगम की टीम बड़े रामनगर की सर्वे करने में जुट गई है.

राजधानी में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस समता कॉलोनी से सामने आया था. जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने सर्वे किया और सर्दी-खाँसी पीड़ित लोगों का सैंपल लिया गया था, उसी सैंपल का रिपोर्ट आया है जिसमें रायपुर का तीसरा मरीज कन्फर्म हुआ है.

क्या है स्टेज 3 ?

कोरोना वायरस जब कम्यूनिटी यानी की समाज में फैलने लगे, तो उसे स्टेज 3 का नाम दिया गया है. यह तब होता है जब संक्रमित व्यक्ति घरों से बाहर निकलते हैं और दूसरे लोगों के संपर्क में आते है. जिसे लेकर सरकार चिंतित है. क्योंकि तब हालात बेकाबू होने लगेंगे.

छत्तीसगढ़ में कोरोना पॉजिटिव के 6 मरीज

  • पहला केस, 19 मार्च- रायपुर के समता कॉलोनी निवासी 23 वर्षीय युवती कोरोना पॉजिटिव मिली है. 16 मार्च को लंदन से छत्तीसगढ़ लौटी थी. उसे एम्स अस्पताल में आइसोलेशन पर रखा गया है.
  • दूसरा केस, 25 मार्च- राजनांदगांव के भरकापारा निवासी युवक थाईलैंड से घूमकर घर लौटा था. जिसकी कोरोना जांच सैंपल पॉजिटिव मिला. उम्र 30 साल के अंदर है. इसे एम्स में क्वारंटाइन में रखा गया है.
  • तीसरा केस, 25 मार्च- तीसरा पॉजिटिव मरीज रायपुर से सामने आया, वो भी युवती है और उम्र 30 साल के अंदर है. सुभाष स्टेडियम इलाके की रहने वाली है. लंदन से यात्रा कर 16 मार्च को रायपुर आई थी. इसके खिलाफ विदेश से लौटने की जानकारी छुपाने, सरकार के निर्देशों की अवहेलना और दूसरों की जान मुसीबत में डालने पर कोतवाली थाने में एफआईआर भी दर्ज किया गया है.
  • चौथा केस, 25 मार्च- बिलासपुर के रामालाइफ में एक 64 वर्षीय महिला का सैंपल पॉजिटिव आया है. महिला 10 फरवरी को दुबई से बिलासपुर आई थी. विदेश से लौटने की जानकारी इसने छुपाई थी.
  • पांचवां केस, 25 मार्च – दुर्ग-भिलाई जोन सेक्टर 2 के खुर्सीपारा का रहने वाला युवक 10 मार्च को दुबई से लौटा है. जांच रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है.
  • छठवां केस, 25 मार्च – रायपुर के बड़े रामनगर में मिला है. जिसकी उम्र करीब 60 वर्ष है. इसका अन्य राज्य और विदेश यात्रा की कोई हिस्ट्री नहीं है. यानी समाज में फैले कोरोना संक्रमण के जरिए यह पॉजिटिव आया है. सभी 6 कोरोना पॉजिटिव मरीज एम्स में होम आइसोलेशन पर है.

प्रदेश में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. इसलिए बेहतर यही होगा कि लोग अपने घरों से न निकलें. घर पर ही रहे, बेवजह सड़कों पर न घूमे. यदि सतर्कता नहीं बरती गई, तो आने वाले दिन भयावह हो सकते हैं. सभी लॉकडाउन का कड़ाई से पालन करें.

इसे भी देखें-