सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. चीन में कोरोना वायरस की वजह से आयात में काफी प्रभाव पड़ रहा है. जिसका असर छत्तीसगढ़ में भी देखने को मिल रहा है. अगले महीनों में इलेक्ट्रानिक्स उपकरणों के मुल्य में तीन से 10 फीसदी का इजाफा हो सकता है. साथ ही कंपनियां भी अब प्रमोशनल डिस्काउंट और ऑफर भी हटाने वाली है. हाल ही में एसी, टीवी और फ्रिज के दामों में इजाफा हो चुका है.

कैट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर परवानी ने कहा कि चीन में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. छतीसगढ़ में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों की आवाजाही कम हो रही है और अगले महीने में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस महंगे हो जाएंगे, लेकिन यही मौका है कि हम चीन के सामानों के उपयोग से छत्तीसगढ़ को बचा सकते हैं.

एक तरफ कोरोना वायरस की वजह से चीन से आयात प्रभावित हो रहा लेकिन दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ को लघु उद्योगों को बढ़ावा देना चाहिए, जिससे ना सिर्फ रोजगार प्राप्त होंगे बल्कि हम इन चीजों के लिए दूसरें देशों पर निर्भर होना भी बंद कर देंगे क्योंकि कोरोना वायरस की वजह से चीन को खड़े होने में 3 महीने से लेकर कम-से-कम 1 साल लग सकता है. साथ ही इलेक्ट्रॉनिक से ज्यादा मेडिकल में दिक्कत आ रही है. केंद्र सरकार और राज्य सरकार को उस पर ध्यान देने की जरूरत है.