रायपुर। कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ.एस. भारतीदासन ने आज रायपुर के नगर निगमों ,नगरपालिकाओं और नगर पंचायतों के आयुक्त, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें सख्त हिदायत दी कि जिलेें में कहीं भी अनाज, फल, सब्जी, दूध,दवाईयाँ जैसी आवश्यक सामग्रियों की कालाबाजारी नहीं हो और इनके दामों में अनावश्यक बढोतरी न हो. कलेक्टर ने कहा कि वे स्वयं टीम के माध्यम से बाजारों का अवलोकन करें, कालाबाजारी या सामग्रियों को अधिक मूल्य में बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई करें.

कलेक्टर ने इस संबंध में आज कोरोना वायरस के नियंत्रण एवं बचाव के लिए इंटीग्रेटेड टेªफिक मैनेजमेंट सिस्टम (आई.टी.एम.एस) कार्यालय से बनाये गए ’’वार रूम’’ में अधिकारियों की बैठक ली. उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्व रायपुर के थोक व्यापारियों की बैठक ली गई थी और इसके माध्यम से आवश्यक सामग्रियों के समुचित मूल्य को सूचीबद्ध किया गया है. प्रतिदिन शाम को इस मूल्य को अधतन कर प्रदर्शित किया जाता है. उन्होंने इस मूल्य को दुकानों में भी प्रदर्शित करने को भी कहा.

जिले के सभी नगर निगमों ,नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में पेट्रोल, डीजल, एल.पी.जी गैस. बैंकों एवं ए..टी.एम में केैश की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा. उन्होंने कहा कि यह भी लगातार सुनिश्चित करें कि बैंक के कैश वाहन, आवश्यक सामग्रियों को लाने ले जाने वाले वाहनों के आवागमन में किसी भी प्रकार की रूकावट या व्यवधान न हो. इसी तरह सब्जी ,फल के स्थानीय उत्पादक किसानों को भी अपने उत्पाद विक्रय एवं परिवहन में कठिनाई न हो.

कलेक्टर ने बताया कि 1 अप्रैल से राशन दुकानों में राशन का वितरण शुरू किया जा रहा है. वे सुनिश्चित करें कि इसकी जानकारी वहां के पार्षदों को भी हो, दुकानों में भीड़ नहीं लगे और सोशल डिस्टेंसिंग को कायम रखा जा सके. उन्होंने कहा ऐसे परिवार जिनके पास राशन कार्ड नहीं है उनकी भी सूची बनाएं , जिससे उन्हें भी राशन दिया जा सकें. कलेक्टर ने सभी असहायों, बेसहाराओं ,सडको में दिखने वाले भिखारियों एवं मंदबुद्धियों आदि लोगों को भोजन एवं खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने को कहा. उन्होंने कहा वे सेवाभावी संगठनों और दानदाताओ से संपर्क में रहे जिससे दान में प्राप्त सामाग्रियों का सही तरीके से वितरण किया जा सकें. उन्होंने कहा कि इसी तरह बिजली एवं पानी आदि की व्यवस्था को बनाएं रखने के साथ स्वच्छता का भी पूरा-पूरा ध्यान रखने को कहा है.