रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में कोरोना लॉकडाउन की वजह से जरूरी चीजों को खोल कर रखा गया है, जिससे लोगों का काम ठप्प न हो और भूखे न रहे. रायपुर में बैंक और राशन दुकानें समेत कई दुकानें खुली हुई है. कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए तमाम प्रयास किए जा रहे हैं. कलेक्टर और एसएसपी खुद सड़कों पर उतरकर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं.

कलेक्टर एस भारतीदासन, एसएसपी आरिफ शेख, एडीएम और अति. पुलिस अधीक्षक ने भनपुरी स्थित बैंक ऑफ बडौदा का निरीक्षण किया. जहां अव्यवस्था पाई गई, तो ब्रांच मैनेजर को ग्राहकों के बैठने की उचित व्यवस्था, टोकन देकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की हिदायत दी गई है. ग्राहकों को भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और बैंक मैनेजर को ग्राहकों को सेनेटाईजर उपयोग कराने का भी निर्देश दिया है. 

भारतीय स्टेट बैंक शाखा भनपुरी का निरीक्षण किया गया, जहां पर व्यवस्था दुरूस्त पाया गया. कलेक्टर और एसएसपी ने महिलाओं और ग्राहकों को मास्क वितरण किया. गर्मी को देखते हुए पानी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए. सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करने का निर्देश दिया गया.

शासकीय राशन दुकान भनपुरी (रामेश्वर नगर ) जिला प्रशासन की टीम का निरीक्षण किया, जहां पर राशन दुकान संचालन को टेंट, पानी, अन्य व्यवस्था दुरूस्त करने की हिदायत दी गई. राशन लेने आने वाले लोगों को समझाईश दी गयी और अति आवश्यक होने पर ही घर से निकलने की समझाइश दी गई.