नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के केस फिर बढ़ने लगे हैं. चिंता की बात यह है कि केरल राज्य में सबसे अधिक कोरोना मरीज मिले हैं. यहां आज एक दिन में 22 हजार से अधिक संक्रमित मरीज मिले है. इसलिए केरल सरकार ने पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की है. राज्य में 31 जुलाई और 1 अगस्त को संपूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है.
केरल सरकार की तरफ से जारी गाइडलाइंस के अनुसार शनिवार और रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा. हालांकि इस दौरान इमरजेंसी सेवाओं को अनुमति दी गई है. दरअसल केरल में पिछले 2 दिनों से रोजाना 22 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किए जा रहे हैं, जो देशभर के दैनिक मामलों के 50 फीसदी से ज्यादा हैं.
केरल में बुधवार को 24 घंटे में कोरोना के 22 हजार 56 नए मामले सामने आए है. जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33 लाख 27 हजार 301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16457 हो गई. इस दौरान 17761 लोग संक्रमण से ठीक हुए है.
अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 31 लाख 60 हजार 804 हो गई है. राज्य में अब कोरोना वायरस के एक्टिव मरीजों की संख्या 1 लाख 49 हजार 534 हो गई है. इससे पहले मंगलवार को राज्य में 22129 नए मामले सामने आए थे, जबकि 156 मरीजों की मौत हुई थी.
बता दें कि देश में गुरुवार को पिछले 24 घंटे में 43 हजार 509 कोरोना के नए केस मिले हैं. जबकि 38 हजार 465 मरीजों ने कोरोना को मात दी है. वहीं 640 मरीजों की मौत भी हुई. चिंता की बात ये है कि नए मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या फिर से घटने लगी है. इसके साथ ही देश में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 4,03,840 पहुंच गई है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक