शैलेंद्र पाठक, बिलासपुर. विकासनगर 27 खोली निवासी समाजसेवक गंगा प्रसाद बाजपेयी व उनके परिवार के सदस्यों ने संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री केयर्स फंड में एक लाख रुपये की सहायता दी है. सहायता राशि का चेक आज उन्होंने कलेक्टर डॉ. संजय अलंग को सौंपा.
कोरोना वायरस के संक्रमण से देश में आई त्रासदी के निदान में सहयोग के लिए प्रदान की गई है. यह राशि चंद्रप्रभा बाजपेयी, राज्य उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष जस्टिस चंद्रभूषण बाजेपेयी, पूर्व विधायक चंद्रप्रकाश बाजपेयी, कार्यपालन यंत्री चंद्रमोहन बाजपेयी, जिला अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष चंद्रशेखर बाजपेयी, पूर्व पार्षद चंद्रप्रदीप बाजपेयी एवं राज्य क्रीड़ा अधिकारी डॉ. चंद्रनाथ बाजपेयी के संयुक्त सहयोग से दी गई है.
ज्ञात हो समाज सेवक गंगा प्रसाद बाजपेयी ने अंग्रेजो भारत छोड़ो आंदोलन 1942 में शासकीय बहुउद्देशीय उच्च माध्यमिक शाला बिलासपुर के छात्र की हैसियत से छात्र नेता स्वर्गीय चित्रकांत जायसवाल के नेतृत्व में हिस्सा लिया था. उन्होंने महात्मा गांधी के नगर आगमन पर भेंट कर उनका आटोग्राफ भी लिया था. आजीवन खादी धारी बाजपेयी सांस्कृतिक, साहित्यिक, धार्मिक, सामाजिक गतिविधियों में लगातार सेवा करते आ रहे हैं. उन्होंने अनेक संस्थाओं का निर्माण किया है. वे आज भी संयमपूर्वक अपना संपूर्ण दैनिक जीवन का कार्य स्वतः करते हैं. उनके इस योगदान को महत्वपूर्ण बताते हुए कलेक्टर बिलासपुर ने प्रशंसा की है.