रायपुर. कोरोना वायरस को लेकर नगर निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने आज छत्तीसगढ़ होटल एंड रेस्टारेंट एसोसिएशन की बैठक बुलाई. बैठक में कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशा-निर्देश दिए. बताया गया कि राज्य सरकार कोरोना वायरस को लेकर गंभीर है. इसको लेकर तमाम एहतियातन कदम उठाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में होटल व्यवसासियों को सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए हैं. होटल में मास्क एवं सेनिटाइजर का इस्तेमाल करने के निर्देश जारी किए हैं. तथा किसी बाहरी व्यक्ति के होटल में ठहरने की जानकारी उपलब्ध कराने के लिए निर्देश दिए हैं.

खाद्य उपयोग के लिए ग्रेड 50 के नीचे के प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. उन होटलों के लिए ठोस कचरा प्रबंधन अनिवार्य है जो प्रतिदिन 50 किलो से अधिक अपशिष्ट का उत्पादन करते हैं. आगे बढ़ने के लिए एसोसिएशन के सदस्यों से सुझाव और प्रतिक्रिया ली गई.

बैठक में छत्तीसगढ़ होटल और रेस्तरां संघ के अध्यक्ष तरणजीत होरा, नगर निगम उपायुक्त पुलक भट्टाचार्य, योगदर्शन कदु और अन्य निगम अधिकारी मौजूद रहे. इसके अलावा अन्य होटल मालिक व मैरिज गार्डन मालिकों भी उपस्थित रहे.

तरणजीत होरा ने कहा कि जनता और सभी हितधारकों के लाभ के लिए भी दिशा-निर्देशों का पालन कड़ाई से किया जाएगा.