रायपुर। कोरोना एक ऐसा अदृश्य लेकिन खतरनाक वायरस है जिसने पूरी दुनिया को हिलाकर रख दिया. एक ऐसा वायरस जिसकी चपेट में आने वालों के लिए यह मौत से लड़ना जैसा ही. लेकिन सोचिए जब कोई इस जंग को जीतकर, पूरी तरह स्वस्थ्य होकर अस्पताल से घर आए तो वह पल कैसा होता होगा ? शायद बेहद भावुक करने देने वाला.
जी हाँ शुक्रवार की शाम राजधानी रायपुर में समता कालोनी में कुछ ऐसा ही दिखा. जब एम्स से कोरोना का जंग जीतकर, पूरी तरह स्वस्थ होकर 16 दिन बाद युवती घर आई. अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटी युवती को देखर मोहल्लेवासी भावुक थे. पार्षद अमर बंसल कोरोना फाइटर युवती का स्वागत कर रहे थे. स्वागत करते वक्त वे भी भावुक हो उठे. स्वागत के लिए खड़े तमाम मोहल्लेवासियों की आँखें भर आई थी. लोग अपनी खुशी को छलकते आँसू के बीच जाहिर कर रहे थे. मुस्कुरा तो रहे थे, पर चाहकर भी आँसू नहीं छिपा पा रहे थे.
स्थानीय लोग युवती को कोरोना फाइटर कहकर बुला रहे थे. कुछ स्वागत के लिए सड़क किनारे खड़े थे, कुछ अपने घर की छत और बालकनी पर खड़े थे. कुछ ताली-थाली बजा रहे थे, कुछ शंख और घंटी. यह वाकई हर किसी के लिए बेहद भावुक भरा क्षण था. कोरोना फाइटर युवती सबका आभार जता रही थीं. सबका अभिवादन स्वीकार कर रही थीं.
उम्मीद करते हैं इसी तरह अस्पताल में भर्ती हर कोरोना पीड़ित जंग जीतकर वापस आएंगे. छत्तीसगढ़ से, भारत से कोरोना को हराएंगे.
फिलहाल आप ये वीडियो देखिए-
https://www.youtube.com/watch?v=MHwdJk370GI&feature=youtu.be