सुप्रिया पांडे,रायपुर। कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता ही जा रहा है. वायरस की चपेट में आने बड़ी संख्या में लोगों की मौत हो चुकी है. ईरान में अब तक 15 लोगों की मौते हो चुकी है, तो वही उप स्वास्थ्य मंत्री भी इसकी चपेट में आ गए है.
जहां संक्रमित लोगों की संख्या 95 के पार हो चुकी है, तो वही उप स्वास्थ्य मंत्री इराज हरीची की कोरोना वायरस जांच पॉजिटिव पाई गई. ट्वीटर में कई लोग इराज हरीची के कोरोना वायरस को लेकर पुष्टी करते हुए भी नजर आ रहे है.
मंत्री को हमेशा से खांसी रहती थी और संवाददाता सम्मेलन के दौरान उन्हें पसीना आता हुआ भी दिखाई दिया. वे सोमवार को सरकारी प्रवक्ता अली रबी के साथ सम्मेलन में शामिल हुए थे.
So, the guy sweating profusely on left is Iraj Harirchi, #Iran Deputy Health Minister, insisting they have the #coronavirus under control. The video was from yesterday. Today, it has been confirmed that he now has the corona virus himself.
I wonder if he briefed @khamenei_ir? pic.twitter.com/h2CPQ1r7wx
— Arsen Ostrovsky 🎗️ (@Ostrov_A) February 25, 2020
ईरान में मेडिकल सुविधाओं की कमी है वहां अच्छे अस्पताल और डॉक्टरों की कमी होने के साथ ही मास्क उपलब्ध नहीं है. जिसकी वजह से अस्पताल की नर्स भी कोरोना वायरस की वजह से संक्रमित पाई जा रही है. सुरक्षा के अभाव में मरीजों की पर्याप्त देखभाल भी नहीं हो पा रही है.