सुप्रिया पाण्डेय, रायपुर. कोरोना वायरस को लेकर पंडरी बस स्टैंड में दवा का छिड़काव किया गया. महापौर एजाज ढेबर ने बताया कि यहां पर केमिकल ट्रीटमेंट चल रहा है और जिस तरह से हम ऑपरेशन थिएटर में जाते हैं वहां सूक्ष्म जीवाणु होते हैं जिसे ऑपरेशन थिएटर में मारा जाता है उसी दवाई को यहां पर भी इस्तेमाल की जा रही है. मुझे लगता है 48 घंटे से तक इसका असर रहेगा और हम लगातार इसे 1 महीने तक छिड़काव करेंगे.
कोरोना से आप डरो नहीं लड़ो, हम सावधानी बरतने के लिए लोगों को सचेत कर रहे हैं. अभी तक छत्तीसगढ़ में कहीं पर भी कोरोना के पॉजिटिव नहीं पाया गया है. इसका मतलब यह नहीं कि हम भी बेफिक्र हो जाए, हम पहले से ही ट्रीटमेंट करवा रहे हैं और इस ट्रीटमेंट के माध्यम से रायपुर पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा, जिसके लिए 90 लाख तक की राशि स्वीकृत की गई है. मुख्यमंत्री ने कहा है कि पूरे शहर में इसका छिड़काव करो पैसे की कोई कमी नहीं होगी.
स्वास्थ्य विभाग के एमआईसी मेंबर नागभूषण राव ने कहा कि लगातार नगर निगम के द्वारा जब से कोरोना वायरस की जानकारी मिली है तब से लगातार एक जागरूकता किया जा रहा है कि कोरोना वायरस से कैसे बचाव करना है. उसी के तहत आज दवा का छिड़काव किया गया. इसमें भीड़भाड़ वाले जगहों पर छिड़काव किए जाने के निर्देश दिए गए है. अभी बस में छिड़काव किया गया था. 4 घंटे के बाद इस बस को रवाना किया जाएगा, ताकि जो लोग वायरस से मुक्ति चाहते हैं, उसके लिए हम यह सब प्रयास नगर निगम के माध्यम से महापौर ढेबर के द्वारा किया जा रहा है.
निगम कमिश्नर सौरभ कुमार ने बताया कि सभी पब्लिक प्लेस जहां पर लोगों के आवागमन की संख्या ज्यादा है, वहां पर यह नाइट्रेट और पेरोक्साइड का को मिक्स करके छिड़काव किया जा रहा है ताकि सभी जगहों पर सैनिटाइजेशन हो सके.